बढ़ते अपराधों को रोकने में साईबर सिक्युरिटी सबसे महत्वपूर्ण- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन
गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में दिल्ली पुलिस एवं यूपी पुलिस की ओर से साईबर सुरक्षा एवं साईबर क्राईम की सटीक जाँच एवं प्रभावी रोकथाम विषय पर संगौष्ठी का शानदार आयोजन हुआ। जिसमें यूपी एवं दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तार से साईबर क्राईम, इसकी सटीक जाँच एवं इसके प्रभावी रोकथाम के उपायो पर विस्तार से प्रकाश डाला।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के सीवी रमन सभागार में आयोजित साईबर सुरक्षा एवं साईबर क्राईम की सटीक जाँच व प्रभावी रोकथाम विषय पर आयोजित सेमीनार का शुभारम्भ समूह चैयरमेन डॉ सुधीर गिरि, ज्वाईंट कमिश्नर दिल्ली पुलिस, रजनीश गुप्ता, एसपी साईबर क्राईम डॉ केके सरोज, प्रधान सलाहकार वीपीएस अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, ग्रुप एडवाईजर आरएस शर्मा, कुलपति प्रो राकेश यादव, डॉ पीयूष पाण्डेय, डॉ राजेश सिंह, डॉ एलएस रावत, डॉ सीपी सिंह, डॉ तेजपाल सिंह, डॉ एसएन साहू, डॉ योगेश्वर शर्मा, डॉ रामयश, डॉ राहुल, डॉ ओमप्रकाश, डॉ अश्विन, डॉ दिनेश, डॉ विश्वनाथ, डॉ राजवर्द्धन, डॉ मोहित शर्मा, फैजान, आशी नायर, शिल्पा राणा, गुरूदयाल जी कटियार, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, संजीव राय, प्रीतपाल, मेरठ परिसर निदेशक प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment