दीपावली उत्सव पर  बाल मेला, दिवाली मेला, रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

मेरठ।  बेटियां फाऊंडेशन  और अंबेडकर इंटर कॉलेज के तत्वाधान में मंगलवार को अंबेडकर कॉलेज गढ़  पर बाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेला व दीवाली उत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता व फूड स्टॉल का आयोजन किया गया साथ ही बेटियां फाउंडेशन संस्था द्वारा छात्रों के हाथ से बने सुंदर-सुंदर सजावटी वस्तुओं को बनवाया गया जिन्हें दिवाली में शुभ अवसरों पर डेकोरेशन पर इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को बनवाया गया।

  अनेक छात्राओं ने बहुत ही कम पैसों में खूबसूरत कीमती आईटम्स बनाये जिनके प्रदर्शनी भी लगाई गई हर स्टाल पर छात्राओं ने जनजागरूकता के संदेश भी दिखाएं ।  संस्था अध्यक्ष अंजू पांडेय  ने कहा कि हर व्यक्ति में हुनर होता है जरूरत है हमें उनकी सोच बदलने की, उनके प्रतिभा को पहचान कर उत्साहित करने की, ताकि बच्चे स्वम अपनी प्रतिभा की पहचान कर सके। प्रिंसिपल आरपी सिंह व टीचर्स  रीना सिंह, सुलेखा वर्मा, नीरज गौतम आदि सभी ने बेटियाँ फाउंडेशन  व छात्र छत्राओ के प्रयासों की सराहना की इस अवसर पर एक दूसरे के साथ मिलकर स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लगाये गए। प्रदर्शनी के लिए अलग एक कॉर्नर भी लगाया सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्कूली छात्र छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था सभी ने स्वादिष्ट व्यंजन के साथ आकर्षण स्टॉल सजाई। एक दूसरे की होड़ में सभी बच्चों ने कुछ नया करके दिखाया संस्था द्वारा भी अनेक आर्डर दिए गए जिसमें उपाध्यक्ष क्षमा चौहान, विनीता तिवारी, निशि सक्सेना,  क्षेत्रिय अध्यक्ष बबीता कटारिया, सुधा अरोड़ा आदि का सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts