कूड़ा
डालने को लेकर दो
पक्षों में खूनी संघर्ष
पथराव
के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे, फायरिंग
मेरठ।
थाना सरूरपुर के गांव पांचली बुजुर्ग में मकान के आंगन में कूडा डालने के विरोध करने पर दो पक्षों में
खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान
दबंगों ने जमकर पथराव
करते हुए लाठी डंडों से हमला बोल
दिया। दबंगों के हमले में
माँ बेटा गंभीर रूप से घायल हो
गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
ने घायलों को पहले सीएससी
में भर्ती कराया गया।जहां से हालत बिगड़ने
पर उन्हें मेरठ के मेडिकल के
लिए रेफर कर दिया गया। वहीं
घटना का वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो
गया।
घटना बुधवार सुबह की है। पांचली बुजुर्ग निवासी रफीक पुत्र फुजा के पड़ोस के रहने वाले दबंग मुकर्रम के परिवार की महिलाओं ने उसके मकान के आंगन में कूड़ा फेंक दिया था। इस दौरान रफीक ने दबंग का विरोध किया तो दबंग मुकर्रम, मोहम्मद, कादिर और हाशिम ने रफीक के परिवार वालों पर हाथों में धारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर जानलेवा हमला बोल दिया।इस दौरान दबंगों ने पीड़ित परिवार की लाठी डंडों से जमकर पिटाई करते हुए गोलियां चला दी। दबंगों के हमले में इरफान, शहजादी और खालिदा गंभीर रूप से घायल हो गए इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। वहीं आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कर दिया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ के मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकर्रम, मोहम्मद, कदीर, और हासिम सहित दो महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
सरूरपुर
थाना प्रभारी का कहना है
कि दबंगों द्वारा मारपीट का वीडियो प्रकाश
में आने पर आरोपियों पर
गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार
कर जेल भेज दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment