आरोपियों से जान बचाकर भाग रहे युवक को वाहन ने कुचला, दर्दनाक मौत
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित हापुड़ रोड पर बीती रात दो बजे के निकट सड़क हादसे में अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक की पहचान कराने का प्रयास करने लगी। मृतक की पहचान तो नहीं हो पाई, लेकिन तभी पुलिस को आसपास के लोगों से एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
आसपास के लोगों ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की जा रही थी। जब वह जान बचाने के लिए भागा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले सीसीटीवी में आरोपी युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और मामले की जांच कर रही है।
मृतक की नहीं हो पाई पहचान
आसपास के लोगों के अनुसार मृतक युवक नशेड़ी किस्म का युवक था और वह कैंटीन पर कुछ मांगने के लिए पहुंचा था इसी दौरान कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक काफी समय से हापुड़ अड्डे पर ही रहता था।
थाना प्रभारी ने कहा
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से कुचलना के कारण एक अज्ञात युवक की मौत की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस भेजी गई थी पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए गए हैं और जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment