केंद्रीय विद्यालय सिख लाइन्स में लौह पुरुष  सरदार वल्लभभाई पटेल  जयंती मनाई गई 

मेरठ। केंद्रीय विद्यालय सिख लाइन्स में लौह पुरुष भारत रत्न सम्मानित सरदार वल्लभभाई पटेल  जयंती मनाई गई एवम उनके संघर्ष को याद हुए एकता एवम अखंडता की शपथ ली गई ।सभी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही  सरदार  पटेल की विशिष्ट उपलब्धियों एवम कार्यों पर भाषण द्वारा  वी के सिंह द्वारा प्रकाश डाला गया । प्राचार्य  नवल सिंह  ने  बच्चों को इस दिवस का महत्व बताते हुए बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यालय  के सभी विद्यार्थियों ने सुंदर पोस्टर लेकर एवम एकता के नारे लगाते हुए दौड़ लगाई ।

तत्पशात सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी फॉर एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी से आमंत्रित प्रोफेसर सत्य प्रकाश एच ओ डी हार्टिकल्चर ने सतत पोषणीय विकास पर  प्रकाश डाला और बच्चो को जल एवम मृदा संरक्षण उपाय बताए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts