दिनदहाड़े सीआरपीएफ जवान के बंद मकान में लाखों की चोरी
एक चोर को लाेगों ने मौके से रंगे हाथों पकड़ा गया
मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना में दिनदहाड़े चारों ने सीआरपीएफ जवान के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर बंद मकान में घुसे और नगदी सहित सोने, चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। मकान बंद था। जवान दवाई लेने घर पर ताला लगाकर गया था। पीछे से चोरों ने घर में धावा बोल दिया।चोर जब तक चोरी करके भाग रहे थे, तभी जवान घर पर आ गया। उसने एक चोर को रंगेहाथ दबोच लिया उसके दूसरे साथी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए चोर से पूछताछ कर उसके साथियों की जानकारी ले रहे हैं और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
मलियाना में अवनीश कुमार का मकान है। अवनीश कुमार सीआरपीएफ में जवान है। सोमवार दोपहर अवनीश दवा लेने घर को बंद कर बाहर गया था। जब वापस लौटा तो देखा दो चोर घर से चोरी कर निकले हैं। अवनीश ने फौरन एक चोर को दबोच लिया लेकिन उसका साथी भाग गया।लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने चोर को जनता के कब्जे से छुढ़ाया। पुलिस को देखकर भीड़ चोर को मारने पर उतारु हो गई। लोग पुलिस से चोर को छुढ़ाकर मारने, पीटने लगे।पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू कर चोर को बचाया और जीप में थाने ले गई। लोगों ने कहा कि ये तो पुलिसवालों का घर है यहां ही चोरी हो गई। जब पुलिसवालों के घर सुरक्षित नहीं हैं तो हम आम जनता के घरों की सुरक्षा का क्या होगा।
चोर ने अलमारी का लॉकर भी तोड़कर अलग कर दिया और सामान, नकदी चुरा ली। लाखों रुपए की चोरी बताई जा रही है। घर का पूरा सामान तितर बितर था। अलमारी से कपड़े भी फैले हुए थे। चोर घर में कैसे घुसे, कहां से आए इन सब बिंदुओं पर पुलिस अभी पूछताछ कर जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment