इस बार दो तारीख को मनेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

करवा चौथ के कारण किया गया तिथि में परिवर्तन


नोएडा, 31 अक्टूबर 2023।
एक नवम्बर को करवा चौथ होने के कारण इस बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस एक के बजाय दो तारीख को मनाया जाएगा। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ललित कुमार ने दी। उन्होंने अपील की है कि गर्भवती दो तारीख को होने वाले पीएमएसएमए दिवस का लाभ उठाएं और प्रसव पूर्व जांच अवश्य कराएं।

उन्होंने बताया- इस संबंध में महाप्रबंधक मातृ स्वास्थ्य (एसपीएमयू/एनएचएम) डा. रवि प्रकाश दीक्षित ने पत्र जारी कर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस की तिथि परिवर्तन के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। पत्र में कहा गया है- एक नवम्बर को करवा चौथ होने के काऱण राज्य में अधिकतर बहुसंख्यक महिलाओं व्रत होगा। व्रत के कारण पीएमएसएमए क्लीनिक पर गर्भवती के कम आने संभावना है। गर्भवती की कठिनाइयों को देखते हुए इस बार इस दिवस को दो नवम्बर को किया जाए।

डा. ललित ने बताया- गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच के लिए हर माह की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को पीएमएसएमए दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रत्येक गर्भवती की पांच जांच- (ब्लड टेस्ट ब्लड प्रेशर यूरिन टेस्ट हीमोग्लोबिनअल्ट्रासाउंड) की जाती है। इसके अलावा एचआईवीहेपेटाइटिस सहित कई अन्य जांच भी की जाती हैं। उन्होंने बताया- पहली जांच गर्भ ठहरने के आठ सप्ताह के अंदरदूसरी जांच 14 से 26 सप्ताह के बीचतीसरी जांच 28 से 34 सप्ताह के बीच और चौथी जांच 36 सप्ताह का समय पूरा होने पर कराने की सलाह दी जाती है। दूसरी और तीसरी तिमाही में सभी गर्भवती को कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया है।  

जिला सलाहकार मातृ स्वास्थ्य राजेन्द्र प्रसाद ने बताया इस विशेष दिवस पर उच्च जोखिम गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) वाली गर्भवती चिन्हित की जाती हैं। उन्होंने बताया 25 अक्टूबर को पीएमएसएमए दिवस पर 36 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली (एचआरपी) चिन्हित की गयीं, जबकि अप्रैल 2023 से 25 अक्टूबर तक 2149 एचआरपी गर्भवती चिन्हित की गयीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts