डॉली सोही की 'परिणीति' में वापसी, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

मुंबई । एक्ट्रेस डॉली सोही, जो पहले अपने अपकमिंग शो 'झनक' की शूटिंग कर रही थीं, अब अपने पिछले शो 'परिणीति' से वापसी कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, ''मैंने परिणीति में वापसी की, क्योंकि यह ट्रैक की डिमांड है और कहानी मेरे इर्द-गिर्द घूमती है। मैं महिला नायक परिणीति (आंचल साहू) की मां गुरप्रीत कक्कड़ की भूमिका निभा रही हूं।''
"मेरी भूमिका के अपहरण और अस्पताल में भर्ती होने के बाद वर्तमान टेलिकास्ट में और अधिक मोड़ आएंगे।"
डॉली को 'भाभी', 'कुमकुम भाग्य' जैसे शो में प्रमुख भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है और आखिरी बार उन्हें 'पिया अभिमानी' में देखा गया था। अभिनेत्री ने कहा कि वह एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ कई सालों से जुड़ी हुई हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने पहले अपकमिंग शो 'झनक' के लिए कोलकाता और कश्मीर में अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी। और जब मैं मुंबई वापस लौटी, तो मुझे बताया गया कि मेरा किरदार 'परिणीति' में वापसी कर रहा है। मैं आसानी से इसे संभाल सकती थी क्योंकि हमने अभी तक यहां मुंबई में 'झनक' की शूटिंग शुरू नहीं की है।"
'परिणीति' में आंचल साहू, तन्वी डोगरा और अंकुर वर्मा हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts