माचिस मांगने को लेकर दो पक्षाें में जमकर फायरिग व पथराव 
  गोली लगने से युवक घायल

मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरम में दो पक्षों में माचिस मांगने  को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट के दौरान पथराव और गोलियां चल गई गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।


 रविवार देर रात शिवपुरम का रहने वाला अंशुल अपने पड़ोसी सचिन, सूरज और टीटू के साथ गली में बैठा था। इसी दौरान अंशुल ने पड़ोसी सचिन से माचिस मांगी सचिन ने माचिस देने से इनकार किया तो अंशुल ने सचिन को चांटा मार दिया जिसको लेकर सचिन, सूरज और टीटू ने अंशुल के साथ मारपीट शुरू कर दी शोर शुरू कर अंशुल के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर पथराव हो गया। आप है कि सचिन ने फोन कर अपने अन्य साथियों को घटनास्थल पर बुला लिया इस दौरान सभी आरोपियों ने मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली अंशुल के कंधे में जा लगी गोली लगने से अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी आरोपीय घटनास्थल से फरार हो गए मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को गढ़ रोड स्थित जगत हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
थाना प्रभारी टीपी नगर जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी वही एक पक्ष गोली चलाने का आरोप लगा रहा है। गोली लगने से अंशुल नाम का युवक घायल हुआ है। आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts