वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से मॉ के साथ दो बेटियों की दर्दनाक मौत 

 रेलवे क्रासिंग पार करते हुए समय हुआ दर्दनाक हादसा 

 चाह कर भी अपने पत्नी  व दो बेटियों को नहीं बचा पाया पिता 

 मेरठ। थाना  कंकरखेड़ा क्षेत्र के कासपुर फाटक के पास  रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया।  वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला व उसकी दो बेटियां की  दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव  को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  जिसने भी यह वाक्या देखा उसका दिन कांप उठा। 

रविवार शाम वंदे भारत ट्रेन आ रही थी। क्रॉसिंग बंद थी। पति नरेश ठेला लेकर क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहा था। तभी पत्नी उसकी दोनों बेटियां मोना और इशिका  क्रॉसिंग पार करने लगीं। तभी वंदे भारत की चपेट में आ गईं। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।वही फाटक के पास खडा व्यक्तिनरेश  अपनी पत्नी व दोनो बेटियों को चाह कर भी नहीं बचा पाया। वही खडे लोगों की अपने सामने तीन मौत देखकर कलेजा कांप उठा । घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी ,आरपीएफ व कंकरखेडा पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने तीनों को शव केा पीएम के लिए भेजा। 



पत्नी, बेटियों के शव देखकर फफक पड़ा पिता ट्रेन के गुजरते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। क्रॉसिंग के एक ओर खड़े नरेश ने अपनी आंखों के सामने जब पत्नी और दोनों बेटियों की लाश देखी तो दहाड़े मारकर रोने लगा। नरेश ने बताया कि वो अपने बहन, भाई से मिलने परिवार को लेकर जा रहा था तभी ये हादसा हो गया।

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, एक महिला और उसकी दोनों बेटियों की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वंदे भारत ट्रेन के आने का सिग्नल ग्रीन था, क्रॉसिंग बंद थी। इसी दौरान तीनों फाटक के नीचे से निकलकर रेलवे ट्रैक पार करने लगे। अचानक ट्रेन आ गई और तीनों ट्रेन के नीचे आ गईं। सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ, पुलिस मौके पर पहुंची।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts