हुनर से रोजगार तक की पहल बेटियां फाउंडेशन ने की
मेरठ। सोमवार को अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियां फाउंडेशन मेरठ द्वारा अम्बेडकर इंटर कालेज गढ़ रोड पर सभी छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया छात्राओं का उत्साह आसमान छूने लगा जब बेटियां फाउंडेशन ने उनके लिए स्वरोजगार संबंधित उनके ही बीच एक कार्यशाला आयोजित की। आज बेटियों के हुनर का आंकलन करने के लिए दीवाली महोत्सव भी मनाया गया ।
अध्यक्ष अंजु पाण्डे ने बेटियों के हुनर की पहचान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने की पहल की कहा कि बेटियां किसी से कम नही होती पर जब वित्तीय संसाधनों से कमजोर होती है तो उनकी प्रतिभा छिप जाती है उसी को निखारने के लिए संस्था ने पहल की । 50 से ज्यादा बच्चों ने बेकार पड़ी वस्तुओं का उपयोग कर सजावटी खूबसूरत आकृतियों में बदला जो त्योहारों, शादियों के समय सभी के उपयोग में लाया जा सकता है ।सभी की छिपी प्रतिभा उजागर हुई। यही पहल रोजगार दिलाकर बेटियों को स्वावलंबी बनायेगी। छात्राओं ने संस्था के साथ संवाद किया और अपनी जुबानी अपनी पहचान बनाने की शपथ भी ली। संस्था द्वारा यह अनूठा प्रयास रंग लाया और आज छात्राओं द्वारा बनाये गए उत्पादों को उनके हुनर से रोजगार तक पहुंचाने के लिए उपस्थित लोगों ने अनेक आर्डर दिए गए जिसे पाकर सभी खुशी से चहक उठे कि आज बालिका दिवस पर हमने अपने कदम आत्मनर्भर होने की ओर बढ़ा दिए है। इस अवसर पर स्वाति, रीया,अंजलि साक्षी, खुशी आदि बच्चों ने प्रथम द्वितीय तृतीय व अन्य सभी ने उपहार पाए। कॉलेज टीचर नीरज व रीना ने संस्था के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की कि आपका सहयोग बेटियों का भविष्य बना रहा है ।संस्था से उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान,शशि बाला,अमिता अरोड़ा, लक्ष्मी बिंदल,सुधा अरोड़ा, विनीता, कुसुम मित्तल का सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment