हापुड के कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई रोड पर चल रहा सैक्स रैकेट
कम उम्र की युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उतारा जा रहा कोरोबार में
मेरठ। सैक्स कारोबार की जडे बडे महानगर नगरों से निकल कर छोटे शहरों तक पहुंचनी आरंभ हो गयी है। ऐसे कारोबार करने वाले शहर के सूनसान इलाके में पुलिस की सरपरती में अपना कारोबार कर भोली भाली युंवतियों को इस धंधे में धकेल रहे है। इस बात का खुलासा हापुड के दस्तोई रोड पर निकट कांकरिया पीर पर स्थित एक मकान पर जब मीडिया की टीम पहुंचने हुआ। सैक्स रैकेट का कारोबार करने वाली महिला ने मीडिया कर्मियों के साथ अभ्रद व्यवहार किया। मकान के अंदर चल रहे सैक्स रैकेट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हापुड पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। ऐसे कोरोबार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
काफी समय से इस बात की शिकायत मिल रही थी।हापुड के दस्तोई रोड पर कांकरिया पीर के स्थित एक मकान में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसका संचालन एक महिला कर रही है। वहां संत्सग की आढ में यह गंदा धंधा कराया जा रहा है। मीडिया कर्मियों के पास इसकी लगातार शिकायत आ रही थी। हकीकत जानने के लिए मीडिया की एक टीम उक्त मकान पर पहुंची। टीम के एक महिला मीडिया कर्मी थी। मकान में प्रवेश करने के बाद मीडिया कर्मियों की नजर वहां पर बंद कमरे पर पडी तो मीडिया कर्मियों ने संचालिका से पूछा कि कमरा क्यों अंदर से बंद है। हकीकत जाने के लिए जब कमरे को नॅाक किया गया था। उस कमरे से एक महिला व एक पुरूष नजर आया। जो कि आपत्तिजनक अवस्था में थे। जब मीडिया ने पूरे घटना क्रम की वीडियों को बना लिया। जब वहां की संचालिका से इस बारे में जानने का प्रयास किया तो पूरी कहानी समाने नजर आ गयी। वहां पर काफी लडकियां नाबालिग थी। जिन्हें इस कारोबार में धकेला जा रहा था। जब मीडिया कर्मियों ने संचालिका से जानने का प्रयास किया तो वह अभ्रर्द भाषा का प्रयाेग करने की लगी। मकान में चल रहे सैक्स वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । जिस पर हापुड का पुलिस प्रशासन हरकत में आया है।
सवाल उठता है। कोतवाली पुलिस को इसके बारे में जानकारी क्यों नहीं है । जबकि थाने के क्षेत्र में सबंधित चौकी भी आती है। उसे अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बारे में अधिकतर जानकारी होती है। उसके बाद भी चाैकी इंचार्ज ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को क्याे नहीं दी। हमारा मकसद किसी पर आराेप लगाना है। लेकिन क्षेत्र में चलने वाले सैक्स रैकेट के कारण वहां का माहौल खराब होता है। कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उसका जिम्मेदार कौन होगा।


No comments:
Post a Comment