सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत

मेरठ। जनहित फाउंडेशन  एवं इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के द्वारा बुधवार को   इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। 

 जिसमें बाल विवाह मुक्त मेरठ बनाने के लिए शपथ दिलाई गई, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी ने कहा कि बाल विवाह समाज में एक अभिशाप है,  बच्चों से उनके सपने छीनकर उन्हें बंधन में बांधकर रखना अपराध है, छात्राओं द्वारा भी सभी से अपील की गई कि यदि वे अपने आसपास बाल विवाह होते देखें तो तुरंत 1098 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम में डॉक्टर कविता गर्ग,डॉ मीना राजपूत,डॉ सपना शर्मा का सहयोग रहा! कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताएं मौजूद रही। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts