बजौट से युवक को पुलिस ने उठाया
आई जी व एडीजी से पत्नी ने लगाई गुहार
मेरठ। थाना लोहिया नगर क्षेत्र से बजौट क्षेत्र के सुहैल गार्डन से अपने को परतापुर थाने की पुलिस बताते हुए एक युवक केा देर रात उठा लिया गया । परिजनों को पुलिस ने कोई जानकारी नहीं। थाने पर पहुंचने पर पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया। शनिवार पत्नी ने अपने परिजनों के आई जी व एडीजी से अनहोनी के चलते पति की सुराग लगाने की गुहार लगायी है।
फरजाना ने बताया राेते हुए बताया के बीती रात काे रात्रि 10.30 बजे तीन वर्दीधारी पुलिसकर्मी तथा दो बिना वर्दी जिनमें से एक अपने आपको थानाध्यक्ष थाना परतापुर तथा वार्दीधारी में से एक अपने आपको चौकी इंचार्ज रिठानी चौकी थाना परतापुर बता रहे थे तथा प्रार्थनी के पति सलाउददीन पुत्र अलीमुददीन निवासी मौ० सुहैल गार्डन, 100 फुटा रोड, बिजौट को जबरदस्ती घर से उठाकर ले गये तथा उसका मोबाईल भी छीनकर अपने पास रख लिया, पूछने पर उपरोक्त पुलिसकर्मीयों ने कोई जानकारी नहीं दी। उक्त घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी। घटना की जानकारी प्रार्थनी द्वारा 112 नम्बर की पुलिस को भी दी तथा थाना परतापुर पुलिस को भी दी परन्तु रात भर से अभी तक प्रार्थनी के पति सलाउददीन उपरोक्त की कोई जानकारी नहीं हुई है। कई वर्ष पूर्व भी पुलिस इसी तरह से उसके पति को घर से उठाकर ले गयी थी तथा उसका फर्जी मुकदमों में चालान कर दिया था। उसके बाद प्रार्थनी के पति ने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये थे। दोनो अधिकारियों ने फरजाना का प्रार्थना पत्र देेकर पता लगाने का आश्ववान दिया है।
No comments:
Post a Comment