प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट मे उद्घाटन के दिन दो मैच होंगे

 मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत मे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 22 अक्टूबर से कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष ओमकुमार त्यागी ने बताया मेरठ मे कारपोरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है। 

टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष शोभित त्यागी ने बताया रविवार को दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच रॉयल किंग व मेरठ पैंथर के बीच और दूसरा मैच पैराडाइज़ व स्पोर्ट्स एक्स के बीच खेला जायेगा। आज सभी टीमों के कप्तानों को रंगीन पोशाकें दी गयीं। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आईपीएल की तर्ज़ पर शुरू हो रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे हर मैच मे चार पुरुस्कार दिये जायेंगे। टूर्नामेंट मे कुल 12 टीमें लैम्फोर्ड, स्पोर्ट्स एक्स, मेरठ पेेन्थर, गली ब्वायज़, यूपी पुलिस, पैराडाइज़, रॉयल किंग, एम एंड वाई, मेरठ सुपर किंग, मेरठ टाईगर, सिंचाई विभाग, रॉयल ब्रदर्स की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के सभी मैच मोबाइल पर लाइव स्कोरिंग के साथ खेले जायेंगे। प्रैसवार्ता मे अरमान अंसारी, नासिर सैफी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts