प्रवेशित छात्र छात्राओं को किया जागरूक 

मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु संचालित दीक्षा आरंभ कार्यक्रम में शुक्रवार को  तीसरे दिन प्रथम सत्र की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजलि मित्तल के संबोधन के साथ शुरू हुआ।
 उसके पश्चात प्रोफेसर योगेश कुमार द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को गब्बर के माध्यम से मनोरंजन गतिविधि करवाई गई। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य लीडरशिप क्वालिटी एवं टीम भावना विकसित करना था। छात्र छात्राओं ने इसमें बड़े उत्साह से भाग लिया। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्लेसमेंट सैल के संयोजक प्रोफेसर अमरजीत मलिक ने कॉलेज में रोजगार मेले लगाने व छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में उनके प्लेसमेंट के लिए भरसक मदद करने को कहा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एनईपी की संयोजिका प्रॉफ़ेसर सीमा गोयल ने मेजर, माइनर विषय में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम क्रेडिट्स के विषय में जानकारी दी। पुस्तकालय समिति की संयोजिका डा. अनीता मोरल ने पुस्तकालय के नियमों की जानकारी दी। प्रोफेसर मंजू खोखर ने मैंटरिंग के लिये अपनी समिति के सदस्यों का परिचय कराते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। आज के कार्यक्रम का संचालन आई क्यू ए सी की संयोजिका प्रोफेसर अर्चना सिंह द्वारा सफलतापूर्वक किया गया. कार्यक्रम किस सफल आयोजन में डा. पंजाब मलिक, श्री पंकज कुमार भारती, हरगुन साहनी, गौरव बिष्ट, डॉ अशोक शर्मा, घनश्याम आदि की सक्रिय सहभागिता रही। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts