सनी लियोनी ने रीक्रिएट किया मेरा पिया घर आया ओ राम जी

 वीडियो हुआ वायरल
मुंबई। लम्बे समय से फिल्मी परदे से दूर रह रही अभिनेत्री सनी लियोनी आज अचानक से चर्चाओं में आ गई। सनी की चर्चा उनके हालिया जारी हुए म्यूजिक वीडियो की वजह से हो रही है, जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित की हिट गीत मेरा पिया घर आया ओ रामजी को रीक्रिएट किया है।
यह फिल्म याराना का गाना है, जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ ऋषि कपूर नजर आए थे। वर्ष 1995 में प्रदर्शित हुई यह फिल्म बॉक्स् ऑफिस पर असफल हो गई थी, क्योंकि इससे पहले इसी विषय पर बनी मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ की फिल्म अगि्न साक्षी आ चुकी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। वैसे माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फैंस में उनको लेकर जबरदस्त क्रेज दिखता था। माधुरी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के साथ डांसिंग स्किल से लोगों के दिलों में बस गई थीं। माधुरी भले ही पिछले कुछ सालों से एक्टिंग की दुनिया को टाटा-बाय-बाय कहकर अपने परिवार में बिजी हो गई हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते रहते हैं।
टीवी पर जब भी कोई डांसिंग शो आता है तो उसमें परफोरमर माधुरी के गानों पर जरूर थिरकते हैं। अब माधुरी के साल 1995 के ‘याराना’ फिल्म के गाने 'मेरा पिया घर आया' में हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने तड़का लगाया है। सनी 'मेरा पिया घर आया 2.0' लेकर आई हैं। वह जमकर डांस कर रही हैं। उन्होंने इस पॉपुलर डांस नंबर को रीक्रिएट किया है। सनी का ये म्यूजिक वीडियो आज रविवार (8 अक्टूबर) को रिलीज किया गया।
ये गाना खूब वायरल हो रहा है। गाने की शुरुआत सनी के एक खचाखच भरे बार के अंदर स्टेज पर जाने से पहले बैकस्टेज तैयार होने से होती है। इसके बाद वो स्टेज पर आती हैं और शुरू होता है गाना। सनी ने सिल्वर और ब्लू शॉर्ट स्कर्ट पहनी है। यह गाना नीति मोहन ने गाया है। इसे विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts