यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह तपना होगा-डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास प्रांगण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति ,मिसाइल मैन के नाम से सुप्रसिद्ध ,भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर एक  कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सभी छात्रावासों में यह परंपरा है कि जिन महापुरुष के नाम पर छात्रावास का नामकरण हुआ है ,उनकी जन्म जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें छात्रावास प्रशासन व आवासीय छात्र-छात्राएं पौधारोपण, माल्यार्पण ,महापुरुष के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला जाना इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं ,ताकि आवासीय विद्यार्थियों को महापुरुष के जीवन तथा व्यक्तित्व से प्रेरणा मिल सके। 

इसी कड़ी में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास में आज 15 अक्टूबर 2023 के दिन महान वैज्ञानिक ,मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जयंती पर मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर संजीव कुमार डॉक्टर अनिल यादव ,डॉक्टर जितेंद्र गोयल ,डॉक्टर सीपी सिंह , छात्रावास के वार्डन इंजीनियर प्रवीण कुमार तथा सहायक वार्डन राहुल प्रकाश ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी के चित्र पर मल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम में छात्रावास की साहित्यिक सांस्कृतिक  समिति की ओर से कक्ष संख्या 41 के आवासीय छात्र श्री आयुष सिंह राठौड़ ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी जैसे विराट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में लक्ष्य तय कर उस लक्ष्य की ओर तन मन और अनुशासन से जुट जाने का आह्वान किया।

 कार्यक्रम के दूसरे वक्ता डॉ अनिल कुमार यादव ने इसरो में नौकरी के दौरान के संस्मरण सुनाए। छात्रावास के वार्डन इंजीनियर प्रवीण कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।आवासीय छात्रों तथा अतिथियों द्वारा अब्दुल कलाम जी की याद में फलदार पौधा रोपित किया गया ।उसके पश्चात  अतिथियों व विद्यार्थियों ने साथ में मैस हॉल में सूक्ष्म जलपान किया। कार्यक्रम में ऑफिस इंचार्ज श्री मनी सिंह , कर्मचारी श्री भवेंद्र ,श्री सूरज कुमार ,श्री इमरान श्रीमती मुन्नी देवी इत्यादि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts