16 वें अरुण सिंह अन्ना कारपोरेट क्रिकेट के फाइनल में लैम्फोर्ट

मेरठ। स्थानीय आई.टी.आई. साकेत के मैदान पर चल रहे 16 वें अरुण सिंह अन्ना कारपोरेट क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल मैच मे लैम्फोर्ट ने जीबी अकादमी को 5 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस लैम्फोर्ट के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 4 विकेट पर 170 रन बनाये। मोनू 56, अमर शर्मा 48, सनी भाटी 28 रन बन‍ायें। अबरार ने 2 विकेट लिये। जीबी क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 165 रन बनाये। देवांशु राजपूत 59, अमित शर्मा 35, हरदीप ने 19 रन बनाये।बॉलिंग हर्षित 2, अमित शर्मा को 1 विकेट मिला। 

मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी और क्रिकेट कोच अतहर अली ने मैन ओफ दा मैच अमर शर्मा, बेस्ट बोलर मोहम्मद अबरार, बेस्ट कैंच शाहरुख़, बेस्ट फाइटर मोनू को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। दूसरे मैच मे टॉस ब्लैक बुल के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 6 विकेट पर 158 रन बनाये।ब्रज मोहन 58, वाजिद अंसारी 60 रन बनाये।  अरुण 2, गुड्डू 1 विकेट मिला। क्रिएशन स्पोर्ट्स ने 19.5 ओवरों मे 156 रन बनाकर पूरी टीम आऊट हो गयी। गुड्डू 43, जितेन्द्र यादव ने 40 रन बनाये। अनुज त्यागी 3, अजय 2 विकेट लिये। आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि अंतिम लीग मैच स्पोर्ट्स एक्स और  ब्लैक बुल के बीच होगा इसमे जो जीतेगा वो दूसरा सेमीफाइनल मैच रॉयल किंग से खेलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts