जन्म दिवस पर दुर्गा देवी वोहरा को याद किया गया 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के दुर्गा भाभी छात्रावास में श्रीमती दुर्गा देवी वोहरा के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें छात्राओं ने बढचढ कर भाग लिया।  

दुर्गा देवी वोहरा जिन्हें दुर्गा भाभी के नाम से भी जाना जाता है इन्हीं के नाम पर 2004 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इस छात्रावास का नाम दुर्गा भाभी छात्रावास रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षिका डॉक्टर सरू कुमारी, प्रो बिंदु शर्मा , सहायक  अधीक्षिका डॉ नाजिया तरन्नुम एवं डॉ निधि भाटिया, डॉ वंदना  ,डॉ दिव्या शर्मा भी  उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में मंच संचालन करते हुए छात्रावास की छात्राओं उम्मे फरवा ने दुर्गा देवी वोहरा के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया । इसके अलावा छात्राओं  ने कविता देशभक्ति गीतों को भी प्रस्तुत किया।  छात्रावास की छात्राओं  द्वारा एक देशभक्ति गीत के माध्यम से उन शहीदों को नमन अर्पित किया गया, जिन्होंने अपने खून की एक एक बूंद  भारत को समर्पित कर दी थी। ऐसी ही देशभक्ति की भावना दिल में रखते हुए छात्रावास की छात्राओं अनीता,वंदिता ,कशिश, शिप्रा आदि  ने अनेकता में एकता को दर्शाने के लिए प्रस्तुतियां दी। प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने अपने कोमल आशीष वचनों से समस्त छात्रावास परिवार को लाभान्वित किया। कार्यक्रम के संचालन में छात्रावास कार्यालय अधीक्षिका निधि गर्ग तथा मैट्रन रमिता चौधरी, मीनाक्षी, ममता, पूनम,प्रेम, जितेंद्र  आदि का विशेष योगदान रहा। इसी के साथ सभी छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, डॉ सरू कुमारी ने सभी को धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts