मौत में गए ताऊ ने नाबालिग-भतीजी से किया दुष्कर्म
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के बेटे को लिया हिरासत में
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र शाहजहां कॉलोनी निवासी 65 वर्ष के व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की नाबालिग के बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के मकान पर छापेमारी करते हुए उसके बेटे को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
शाहजहां कॉलोनी का रहने वाला इस्लामुद्दीन 65 वर्ष 15 दिन पूर्व दिल्ली के मुस्तफाबाद में रिश्तेदारी में हुई मौत में गया था। रात में वह अपने छोटे भाई के मकान में रुक गया। आरोप है कि इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी समीरूद्दीन ने अपनी 17 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद किशोरी के परिवार वालों ने दिल्ली के दयालपुर थाने में आरोपी समीरूद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
रविवार रात्रि दिल्ली पुलिस ने आरोपी के मकान पर छापेमारी की। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। सोमवार को दोपहर दिल्ली के दयालपुर थाने में तैनात एएसआई प्रमोद कुमार ने टीम के साथ लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे। लिसाड़ी गेट पुलिस को साथ लेकर शाहजहां कॉलोनी स्थित आरोपी के मकान पर छापेमारी की। पुलिस को इस दौरान आरोपी तो नहीं मिला, दिल्ली पुलिस ने आरोपी समीरूद्दीन के बेटे इस्लामुद्दीन को हिरासत में ले लिया। दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
आरोपी की पत्नी रानी का आरोप है कि उसके देवर ने पति शमीरुद्दीन के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवा दिया है। अब समझौते के नाम पर मोटी रकम मांग रहा है। रानी ने बताया कि 15 दिन पूर्व दिल्ली के मुस्तफाबाद मौत में पहुंचे। उसके पिता समीरूद्दीन से उसके देवर की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। इसी रंजिश जिसके चलते उसने झूठा मुकदमा लिखवाया है।
दयालपुर थाने के एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट में मुकदमा कायम है। किशोरी के बयान हो चुके हैं। आरोपी के यहां छापेमारी की गई थी। आरोपी नहीं मिला जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment