उर्फी के नए लुक ने मचाया बवाल

 केले को खाया और छिलके को बदन पर चिपकाया
मुंबई। कपड़ों के मामले में उर्फी जावेद कब क्या पहन आए ये कहना थोड़ा मुश्किल है। उर्फी इस बार ऐसे फल के छिलके से अपने बदन को ढकती नजर आईं कि उनके लुक को देखकर लोगों का सिर ही चकरा गया। उर्फी ने इस बार अपने शरीर के प्राइवेट पार्ट को ऐसी चीज से ढका है कि लोग लगातार उनके इस लुक के वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। इस बार उर्फी अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को केले के छिलके से ढकती दिखीं। एक्ट्रेस ने केले के छिलके को अपने सीने पर चिपका कर जैसे तैसे अपनी लाज बचाती नजर आईं।
इस वीडियो में उर्फी जावेद कैमरे के सामने दीवार से सटकर खड़ी हुई हैं। उर्फी ने नीचे तो जींस पहनी है लेकिन ऊपर टॉपलेस हैं। एक्ट्रेस वीडियो में केला खाती हुई दिखीं। इसके साथ ही उनके चेहरे के एक्सप्रेशन ऐसे है जिसे देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।
उर्फी ने अपने इस लेटेस्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस लुक को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में केले के फल का आइकन शेयर किया है। इससे पहले एक्ट्रेस सीप से अपने बदन को कवर करती दिखी थीं। उर्फी ने सीप से बदन ढककर सेल्फी लेते हुए कई फोटोज शेयर की थी जिसमें उनके लुक को देखकर हर कोई शॉक्ड था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts