फिल्म सनम में नजर आएगी राहुल शर्मा और मेघाश्री की जोड़ी
मुंबई। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बन रही फिल्म सनम में राहुल शर्मा और मेघाश्री की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म सनम का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार और प्रदीप के शर्मा साथ मिलकर करने जा रहे हैं। फिल्म सनम का निर्देशन अनंजय रघुराज करेंगे। फिल्म सनम में राहुल शर्मा और मेघाश्री की जोड़ी नजर आएगी।
फिल्म सनम कॉमेडी, रोमांस और एक्शन से भरपूर होने वाली है। फिल्म सनम के लेखक राकेश त्रिपाठी है। रत्नाकर कुमार ने कहा कि सनम को लेकर हम सभी उत्साहित है। इस फिल्म की शूटिंग हम जल्द ही शुरू करने वाले है। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है, क्योंकि इसकी कहानी बहुत ही सटीक तरीके से लिखी गई है। जो दर्शकों को एक अलग अनुभव करने वाली है। सनम नाम सुनकर आपको लगेगा कि यह लव स्टोरी फि़ल्म होगी, लेकिन इस फिल्म में आपको हर फलेवर देखने को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts