दलितों को जोड़ने कांग्रेस करेगी दलित गौरव संवाद

26 नवंबर तक विधानसभा वार चलेगा कार्यक्रम

मेरठ।  लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की नजर अब दलित वोटर पर है।कांग्रेस ने भी दलित गौरव संवाद कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है। काशीराम  के बलिदान दिवस 9अक्टूबर से संविधान दिवस 26 नवंबर तक कांग्रेस का यह कार्यक्रम चलेगा। विधानसभा वार कांग्रेस कार्यकर्ता दलितों को कांग्रेस से जोड़ने के लिये ष्दलित गौरव संवाद करेंगे।बुधवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस दलित संवाद यात्रा की जानकारी दी। 

    जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि उन्होंने कहा कि दलित गौरव संवाद कि शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कर चुके हैं। पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में विधानसभ वार ये यात्राएं की जाएंगी। कार्यक्रम के तहत दलित अधिकार मांग पत्र दलित समाज के डॉक्टर,इंजीनियर, वकील, शिक्षक,समाजसेवी,प्रधान,बीडीसी,जिला पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों जैसे लोगों से भरवाये जायेंगे।  1 दिन में कोई भी पदाधिकारी 7 से अधिक मांग पत्र नहीं भरवाएगा। मांग पत्र भरवाने के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अपने पर बाहर के प्रत्येक जनपद से पांच मांग पत्र भरेंगे। प्रभारी प्रदेश महासचिव अपने प्रभार के प्रत्येक जनपद से 15 मांग पत्र भरेंगे। प्रभारी प्रदेश सचिव अपने पर भारतीय जनपद के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक विधानसभा से पांच मांग पत्र भरेंगे। विधानसभा में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाएंगे। विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों, ब्लॉक अध्यक्ष ये काम करेंगे।हर विधानसभा में 10 रात्रि चौपाल होंगे। इसमें हर जिले में न्यूनतम दो रात्रि चौपाल में शामिल होना है, प्रत्येक प्रदेश प्रभारी महासचिव को अपने प्रभार क्षेत्र के हर जिले में 4 नाइट चौपाल होंगे। प्रदेश प्रभारी सचिव को अपने प्रभारी पर भर क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक विधानसभा में दो रात्रि चौपाल में शामिल होना है। विधानसभा प्रत्याशी एवं ब्लॉक अध्यक्ष को अपने विधानसभा ब्लाक में होने वाले प्रत्येक रात्रि चौपाल को आयोजित करना है, एवं उसमें शामिल होना है।लोकसभा कोर ग्रुप के गठन के बाद प्रदेश के 18 मंडलों में पदयात्रा भी निकाली जाएगी। दलित कांग्रेस के प्रदेश जिला शहर पदाधिकारी इस पूरे अभियान में सहयोगी की भूमिका में कार्य करेंगे। वार्ता में सलीम खान, आँकार शर्मा, हरिकिशन प्रजापति, नईम राणा, मतलूब गोड़,राहत चौहान,अंसार अहमद, हरिकिशन अंबेडकर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts