लायंस क्लब "डांडिया नाइट" कार्यक्रम में कैंट बोर्ड पुर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा स्ट्रांग वूमेन स्टेज नेशन सम्मान से सम्मानित
मेरठ।ऑल इंडिया गोल्डन लायंस क्लब मेरठ सहयोग द्वारा कैंट स्थित मैसेनिक लॉज में डाडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष परमजीत कौर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में स्ट्रांग वूमेन स्टेज नेशन का सम्मान बीना वाधवा मिला। कार्यक्रम की रूपरेखा मंजू अग्रवाल व श्वेता जायसवाल ने निर्धारित की।कर डांडिया प्रोग्राम का शुभारंभ मां दुर्गा स्तुति शब्द कीर्तन चौपाइयां व ढोल के साथ किया गया। स्ट्रांग वूमेन स्टेज नेशन के तहत इस महीने कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती बीना वाधवा को पगड़ी व माला देकर सम्मानित किया गया । इसके उपरांत मां दुर्गा पेंडेंट मेकिंग कंपटीशन भी कराया गया। सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस आयोजन में क्लब मेंबर्स डॉली जैन पुनीत कौर शिवानी प्रतिभा अलका एकता मीनू गुलाटी बबीता सोम बिमला पुंडीर जसमीत कौर जसवीर जग्गी रजनी लूथरा रितु आदि का विशेष योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment