अवैध संबंधो के शक में देवर ने की थी भाभी की हत्या
हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने हत्या की घटना में वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष शिवम ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या करदी गई थी। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया। जिसमें बुधवार को ग्राम खगोई निवासी निसार पुत्र बसरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। इस के द्वारा अवैध संबंधो के शक में 06 अक्टूबर को अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


No comments:
Post a Comment