रैगिंग किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं -प्रो अंजलि

 मेरठ । दीक्षारंभ -2023 के दूसरे दिन मेरठ कॉलेज के मूट कोर्ट हॉल में मेरठ कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने अपने संबोधन में महाविद्यालय में पठन-पाठन के अतिरिक्त विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं. आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित विभिन्न क्रियाकलापों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तथा उनसे आह्वान किया कि छात्र-छात्राएं को-करिकुलर एक्टिविटी के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद, रोवर रेंजर आदि गतिविधियों में प्रतिभा आवश्यक करना चाहिए।

         इसके पश्चात महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रॉफेसर वीरेन्द्र कुमार ने अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने कॉलेज परिसर में छात्र अनुरूप आचरण करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि रैगिंग किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। आपकी सहायता के लिये प्रोक्टर टीम सेकंड्स में आपके पास पहुँच जाएगी। वहीं दूसरी ओर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर सीमा पाँवार ने छात्र हित में सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न छात्रवृत्तियों व अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्हेंने छात्रों को भी नवोन्मेषी विचारों को साझा करने के लिए अधिष्ठाता कार्यालय में आने में किसी भी तरह की हिचक न रखने के लिए कहा। इसके बाद साहित्यिक सान्स्कृतिक समिति की वरिष्ठ सदस्या (केबीसी फ़ेम) प्रॉफ़ेसर रेखा राणा ने संयोजिका प्रोफ़ेसर अनीता मलिक की ओर से साहित्यिक सांस्कृतिक समिति और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। तदुपरांत प्रोफ़ेसर योगेश ने मोटिवेशनल गेम और अभिभाषण से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। प्रोफ़ेसर सन्दीप कुमार, डा. श्वेता जैन व प्रॉफ़ेसर योगेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने और सामाजिक कर्त्तव्यों के विषय में बताया। एनसीसी के विषय में प्रोफ़ेसर परमजीत ने जानकारी दी।और छात्र छात्राओं को देश हित में सदैव तत्पर रहने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अशोक शर्मा विधि विभाग द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता एवं सुनिश्चयन प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रोफेसर अर्चना सिंह, डॉ पंजाब मलिक, डॉ हरगुन साहनी, डॉ पंकज भारती, डॉ गौरव बिस्ट, डॉ अशोक शर्मा, डॉ भोपाल सिंह, डॉ अर्चना, डॉ कौशल प्रताप डॉ शालिनी त्यागी, डॉ आभा अवस्थी, डॉ नीलम पंवार आदि का विशेष योगदान रहा। दीक्षारंभ 16 अक्तूबर तक चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts