केनरा बैंक के ग्राहक सम्मेलन में उद्यमियों को सम्मानित किया
मेरठ। केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रमुख दिव्यलोचन स्वार की अध्यक्षता में ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें ग्राहकों को केनरा बैंक के विभिन्न उत्पाद जैसे जमा चालू एवं बचत खाता ऋण डिजिटल उत्पाद मोबाइल बैंकिंग एप डोर स्टेप बैंकिंग के बारे में जानकारी दी। कुछ ग्राहकों के शिकायत का निवारण भी क्षेत्रीय प्रबंधक ने मौके पर ही किया। ग्राहकों ने केनरा बैंक पर अपना विश्वास और ग्राहक सेवा पर संतोष प्रकट किया। मंडल प्रबन्धक राजेश अग्रवाल ने कहा कि बैंक सेवा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और हमारे लिए ग्राहक ही सर्वोपरी है। गोष्ठी का संचालन प्रबंधक रीतिका ने किया। कार्यक्रम में अनुभाग प्रमुख प्रदीप कुमार प्रबंधक आकाश गर्ग निको स्पोर्ट्स सूरजकुंड के निदेशक वीपी सिंह मनोज सक्सेना उर्मिला गौतम रहे।
No comments:
Post a Comment