आऊट सोर्सिग  कंपनी द्वारा नियुक्ति व निष्कासन पर बैठी जांच 

 जांच समिति एक सप्ताह में देगी अपनी रिपोर्ट 

 मेरठ।
कुछ दैनिक समाचार पत्रों एवं छात्र नेताओं द्वारा दिए गए पत्र का संज्ञान लेते हुए जीत सिक्योरिटी एंड एचआर  सर्विसेज, आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा की गई नियुक्तियों  एंव  कुछ कर्मचारियों के कथित निष्कासन की जॉच हेतु प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज मेरठ द्वारा प्रमुख अधीक्षक सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय मेरठ की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है जांच समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच आख्या प्रधानाचार्य को प्रेषित करेगी।
प्रमुख अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेरठ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए  पूजा सुपरवाइजर जीत सिक्युरिटी एंड एच आर  सर्विसेज कंपनी द्वारा की गई  नियुक्ति   एंव कुछ कर्मचारियों के कथित निष्कासन से संबंधित समस्त अभिलेख एवं पत्रावली आदि प्रमुख अधीक्षक एवं जांच समिति के समक्ष 2 कार्य दिवस के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगी। साथ ही साथ  सोनिया देवी, स्टाफ नर्स, जीत सिक्योरिटी एंड एचआर  सर्विसेज एवं  कविता, महिला गार्ड को भी निर्देशित किया गया है कि जांच समिति के समक्ष 2 कार्य दिवस के भीतर उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखना सुनिश्चित करेंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts