गोवंश के अवशेष मिलने पर भाजपा-कार्यकर्ता भडके
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित डाबका गांव के निकट रजवाहे में गोवंश के अवशेष मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों द्वारा हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाकर शांत कराया। वहीं जेसीबी मशीन मंगाकर अवशेषों को गड्ढे में दबवाया कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
गांव डाबका निवासी भाजपा नेता ऋतिक वशिष्ठ अपने दादा को लेकर चिकित्सक को दिखाने के लिए जा रहे थे। तभी उन्हें उन्होंने देखा कि गोवंश के अवशेष को कुत्ते नोच रहे हैं।भाजपा नेता अपनी गई रोककर गांव डाबका स्थित राजवाहे के निकट पहुंचे और कट्टों को खोलकर देखा तो कट्टों के अंदर गोवंश के अवशेष मौजूद थे। जिसके बाद भाजपा नेता ने गांव के लोगों को जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद गांव वासी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घटनास्थल पर जमकर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर कंकरखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद जेसीबी मंगाकर अवशेष को गड्ढे में दबवाया दिया।
वहीं भाजपा कार्यकर्ता और गांव के लोगों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही के चलते आए दिन को हत्याएं हो रही हैं। अगर पुलिस जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तो गांव के लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। एक कट्टे में कुछ अवशेष मिले हैं। हो सकता है अवशेष कहीं से लाकर रजवाहे के निकट फेंक दिए हो। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर ऐसे आरोपियों को बक्शा नहीं जायेगा।


No comments:
Post a Comment