पुलिस भुठभेड के के बाद शातिर बदमाश गोली लगने से घायल
डेरी संचालक पर जानलेवा हमले में चल रहा था फरार
मेरठ। शालीमार गार्डन में गत 19 अक्टूबर को सलमान गैंग के बदमाशों द्वारा फायरिंग करने वाले फरार चल रहे एक बदमाश को बीती रात लिसाडी गेट पुलिस ने भुठभेड के दौरान पकड लिया। पकडे गये बदमाश में पैर में गोली लगने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश करने में जुटी है।
रविवार रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि हमले का आरोपी इस्लाम पुत्र मोहम्मद अली निवासी बनी सराय थाना कोतवाली शौकीन गार्डन स्थित एक बाग में मौजद है। पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी करते हुए सरेंडर करने को कहा तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश को पैर में गोली लग गई और बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बता दें शालीमार गार्डन गली नंबर 7 निवासी साहिल पुत्र गफ्फार और उसके भाई व पिता पर सलमान गैंग के आधा दर्जन बदमाशों ने प्लॉट के विवाद के चलते 19 अक्टूबर को ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर जान से मारने का प्रयास किया था। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बदमाश सलमान के भाई आसिफ को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस को सौंप दिया था पुलिस पूछताछ में आरोपी आसिफ ने आधा दर्जन फरार साथियों के नाम बताए थे।
लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार घायल बदमाश पेशेवर अपराधी है। बदमाश के खिलाफ लिसाड़ी गेट सहित कोतवाली में करीब 6 मुकदमे दर्ज है। थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमले से संबंधित कुछ बदमाश फरार हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


No comments:
Post a Comment