के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में प्रकृति को सहेज कर रखने का दिया गया संदेश
मेरठ। जाग्रति बिहार के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में रम्बल इन द जंगल एक्टिविटी का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों को प्रकृति बचाने व आने वाले कल के लिए प्रकृति को सहेज कर रखने का संदेश दिया गया। विद्यालय परिसर में जंगल का दृश्य बनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ जंगल की सैर का आनंद लिया। इसमें बच्चों को पशु संरक्षण का संदेश भी दिया गया। एक्टिविटी बच्चों में प्रकृति के प्रति लगाव व संरक्षण के भाव विकसित करने का एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बच्चों को प्रकृति के संरक्षण और प्रकृति से प्रेम के विषय में विस्तार पूर्वक बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:
Post a Comment