26 को नेटफ्लिक्स पर ‘चंद्रमुखी-2’

मुंबई। जो भी लोग कंगना रणौत की और राघव लॉरेंस की हॉरर कॉमेडी ‘चंद्रमुखी 2’ को थिएटर्स में नहीं देख पाए, उनके लिए अब ओटीटी सुनहरा मौका लेकर आया है। फिल्म अब अपनी रिलीज के 28 दिनों बाद ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। मालूम हो कि आने वाले वक्त में साउथ की कई फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं। उन्हीं में से एक नाम ‘चंद्रमुखी-2’ भी है। नेटफ्लिक्स ने ‘चंद्रमुखी 2’ की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है। इसे 26 अक्तूबर को स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम किया जाएगा।
यानी अब आप घर बैठे मजे से खाते-पीते हुए ‘चंद्रमुखी 2’ देख सकते हैं। फिल्म में राघव लॉरेंस डबल रोल में हैं। वहीं कंगना रणौत टाइटल रोल में हैं। 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘चंद्रमुखी 2’ इसी नाम से 2005 में आई फिल्म का सीक्वल है। फिल्म को पी वासु ने डायरेक्ट किया। इसमें राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के अलावा राधिका सरतकुमार, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, विग्नेश, ज्योतिका और सुरेश चंद्र मेनन समेत कई और कलाकार थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts