गवान बने भक्षक ,तिमारदारों के साथ की मारपीट ,महिला को भी पीटा 

 मेडिकल प्राचार्य ने तीन रेजीडेंट चिकित्सकों को किया संस्पेड ,पांच पर एफआईआर दर्ज 

मेरठ। कहते है चिकित्सक भगवान का रूप होता है। लेकिन बीती रात को मेडिकल कालेज में जो हुआ यह कहावत झूठी साबित होती दिखाई दे रही है। मेडिकल कालेज में अगुंली कटे बच्चे केा लेकर आए तिमारदारों को जूनियर चिकित्सकों ने मारपीट की। इतना नहीं मारपीट महिला के साथ भी की गयी। महिला को बचाने के लिए परिजनों को जूनियर चिकित्सकों ने नहीं बख्शा उसके साथ गाली गलौच की गयी। वीडियाे वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता ने तीन चिकित्सकों अभिषेक, आदित्य, अब्दुल को को तत्काल प्रभाव से संस्पेड करते हुए जांच कमेटी बना दी है। वहीं दूसरी ओर मेडिकल थाने में पांच चिकित्सकों के खिलाफ एस सी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया  गया है। मेडिकल पुलिस मामले की जांच पडताल करने में जुटी है। 

बीती रात कमलापुर निवासी दीपक 5 साल के बेटे कुणाल को लेकर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचे। दीपक के साथ उनके भाई देवेंद्र, भाभी प्रीति और अन्य लोग भी थे। बच्चे का दाएं हाथ का अंगूठा चारा मशीन से कट गया था।परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बच्चे को काफी देर तक इलाज नहीं मिला। डॉक्टर खड़े बातचीत में लगे रहे। बच्चे के हाथ से खून बहता रहा, वो रोता-बिलखता रहा। जब उन्होंने खुद ही इलाज शुरू किया, तो बच्चा चीखने लगा। जिस पर उनकी जूनियर डॉक्टरों से कहासुनी हो गई।इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने दीपक और देवेंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव को आई दीपक की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। पीड़ित बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे और डॉक्टर उनके साथ मारपीट करते रहे। इस दौरान इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर नहीं रुके और मारपीट होती रही।डॉक्टरों की मारपीट में बच्चे के साथ आई एक महिला बेहोश हो गई। बेहोश महिला को तीमारदार वार्ड से बाहर लाए, उसे जमीन पर ही लिटाया गया। इतने के बाद भी बच्चे को इलाज नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल प्राचार्य डा आरसी गुप्ता अन्य चिकित्सकों के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह उन्होंने मामले को शांत कराते हुए बच्चे के उपचार के निर्देश चिकित्सकों को दिए। इसी बीच मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। वायरल वीडियो होने पर मेडिकल प्रशासन आनन फानन में हरकत में आया। आनन फानन में मेडिकल प्रचार्य डा आर सी गुप्ता ने मारपीट के मामले तीन जूनियर चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया। मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित की गयी है। जो मामले की जांच कर रिपोर्ट मेडिकल प्राचार्य को देगी।

थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मेडिकल कॉलेज के 5 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। वीडियो के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts