कमान अधिकारी 70 यू पी वाहिनी ने किया डी ए वी विद्यालय का निरीक्षण
मेरठ। 70 यू पी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पंकज मग्गो ने बटालियन की उप इकाई 123 जे डी ग्रुप डी ए वी इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा का निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर एनसीसी अधिकारी सुबोध कुमार ने कमान अधिकारीका बुके देकर स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान कमान अधिकारी 70यू पी वाहिनी कर्नल पंकज मग्गो ने एनसीसी ऑफिस, एनसीसी स्टोर रूम, एनसीसी क्लास रूम का निरीक्षण किया। एनसीसी कार्यालय में उन्होंने एनसीसी से सम्बन्धित सभी रिकॉर्ड रजिस्टर चेक किए। उसके पश्चात उन्होंने एनसीसी कक्षा संचालित होने वाले कक्ष का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके पश्चात उन्होंने एनसीसी स्टोर व उसका रखरखाव देखा। उसके पश्चात उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार शर्मा से मुलाकात करते हुए विद्यालय में संचालित एनसीसी गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने कमान अधिकारी कर्नल पंकज मग्गो और सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। निरीक्षण में हवलदार मुथप्पा एच के, नम्रता शर्मा, संजय शर्मा, भरतवीर आदि का विशेष सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment