जागृति विहार एक्सटेंशन सेक्टर 5 के आवंटियों ने फिर उजागर की आवास विकास परिषद की लापरवाही
मेरठ। लंबे समय के बाद जागृति विहार एक्सटेंशन के विवाद मुक्त होने के पश्चात भी लगातार मूलभूत सुविधाओं के लिए आवंटियों को इन्तजार करना पड़ रहा है। बिजली पानी सड़क की समस्याओ को लेकर आवास विकास परिषद मेरठ को तमाम ज्ञापन दिये जा चूके हैं पर अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है ।
आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि नवनिर्मित आवासीय कॉलोनी सेक्टर 5 में पानी की सप्लाई लगातार बाधित हो रही है जिस कारण भवन/प्लाट आवंटियों को निर्माण के लिए पानी खरीदने की मजबूरी बन गई है। भवन क्षेत्र के कुछ मार्ग पर विभाग द्वारा अभी तक एबीसी केबिल तक नहीं डाली गई है जिस कारण तमाम आवंटी विद्युत कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं और ना ही उन मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगी हैं जिससे रात में भय का माहौल बना रहता है ।आवास विकास परिषद नक्शा पास करते समय फीस में निर्माण के लिए उपयोग होने वाले पानी की भारी-भरकम कीमत पहले ही वसूल कर लेता है और जब पानी देने का नम्बर आता है तब विभाग तमाम तरह की बहानेबाजी करके आवंटियों को परेशान करता है, विभाग द्वारा बिछाई गई पानी की लाईन में फरवरी माह से अब तक सैकड़ो लीकेज उजागर हो चुकी हैं और आज भी तमाम लीकेज उजागर हो रही हैं इससे कॉलोनी में डाली गई पानी की लाईन की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान लग रहा है ।पहले भवन आवंटियों ने अपने भवनों के निर्माण के लिए पानी खरीदा था अब प्लाट आवंटियों को भी पानी खरीदना पड रहा है।आवास विकास परिषद की इस लापरवाही व अनदेखी से आवंटियों में भारी रोष व्याप्त है और निकट भविष्य में मूलभूत सुविधाओ के लिए प्रदर्शन की रूपरेखा बना रहे हैं ।


No comments:
Post a Comment