सुभारती विवि. में  फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन

मेरठ।राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, भारत सरकार  के निर्देशन पर  "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" थीम के साथ  स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय  के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग  द्वारा शनिवार 7 अक्टूबर को "फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 को आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसंचार विभाग और होम साइंस, आर्ट्स, फाइन आर्ट्स से चुने गए  एनएसएस के स्वयं सेवको ने इस दौड़ में उत्साह से भाग लिया।

 कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल ने फिट इंडिया दौड़ में शामिल स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत बनाया जाना आज की आवश्यकता है। जनता को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना जरूरी है। तभी देश प्रगति के पथ पर तेज़ी से अग्रसर होगा। डॉ. थपलियाल ने विश्वविद्यालय की एनएसएस सेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि एनएसएस के स्वयंसेवक राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय का स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य का संदेश दूर दूर तक जाना चाहिए।

विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर डॉ शल्या राज ने अपने संदेश में छात्रों को राष्ट्र निर्माण संबंधी गतिविधयों में भाग लेने के लिए जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों को हमेशा प्राथमिकता पर लेता है। 

इसके साथ ही विश्वविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुभाषचंद्र थलेडी ने कुलपति महोदय का स्वागत करते हुए उन्हें एनएसएस के सौजन्य से विश्वविद्यालय को प्राप्त प्रशंसा पत्रों को भेंट किया गया। ज्ञात है स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की एनएसएस सेल द्वारा   स्पोर्ट्स सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही पहली अक्टूबर को "एक तारीख, एक घंटा" कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय को भारत सरकार के आवास और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के सहायक आचार्य रामप्रकाश तिवारी, मधुर शर्मा, प्रीति सिंह, सह आचार्य डॉ गुंजन शर्मा समेत प्रिंस चौहान, संजय, कपिल और कुलदीप ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts