एमडीए में 20 संपत्तियों के नामातंरण आवेदक के पक्ष
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे के निर्देशों के एवं शासन की मंशा के अनुरूप नामान्तरण प्रक्रिया में आ रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय योजनाओं में नामान्तरण हेतु कैम्प का 02 दिवसीय आयोजन किया गया।
जिसमें मंगलवार को कुल 48 आवेदकों द्वारा नामान्तरण प्रक्रिया / ओदश / माँग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। मौके पर विभिन्न योजनाओं में कुल 20 सम्पत्तियों के ऑन-लाईन आवेदन पर नामान्तरण आदेश आवेदकों के पक्ष में निर्गत किये गये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विशेष कार्याधिकारी, उप प्रभारी अधिकारी-प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय व सभी सम्पत्ति लिपिक उपस्थित रहें। आज भी नामान्तरण कैम्प पूर्ववत प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।


No comments:
Post a Comment