2036 में भारत में होगा ओलंपिक का सफल आयोजन- पीएम मोदी 

 मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति आईओसी के 141 वें सत्र में कुछ देर पहले बोले 

मुंबई,एजेंसी।प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने घोषणा की है कि भारत साल 2036 में ओलंपिक का सफल आयोजन करेगा।    

 पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आईओसी के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ देर पहले ही भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज की है। मैं भारतीय टीम को और सभी भारतीयों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि साल 2036 में भारत ओलंपिक का सफल आयोजन करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 141वें  आईओसी  सत्र में कहा कि 40 साल के बाद भारत में  आईओसी सत्र आयोजित होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले ओलंपिक में कई भारतीय एथलीट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हाल में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उससे पहले हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी हमारे युवा एथलीट ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts