‘होरो नंबर 1’ में नजर आएगी टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी की जोड़ी फिल्म होरो नंबर 1 में नजर आएगी। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ में साथ काम किया है।टाइगर और दिशा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी।होरो नंबर 1 में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी नजर आयेगी।
निर्देशक जगन शक्ति ने बताया कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी एक बार फिर फैंस को देखने को मिलेगी।पहले सारा अली खान को लीड एक्ट्रेस के लिए साइन किया गया था। लेकिन अब उनकी जगह दिशा पाटनी को साइन किया गया है। दिशा पाटनी एक्शन सीन्स करने के लिए बिलकुल फिट हैं। सारा इस फिल्म का हिस्सा जरूर थीं, लेकिन उनके साथ डेट्स मैच नहीं हुईं। ऋतिक रोशन की कजिन पश्मिना रोशन भी फिल्म हीरो नंबर 1 का हिस्सा होंगी। उन्हें पैरलल लीड के तौर पर साइन किया गया है।फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts