पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज ने किया अनु रानी का सम्मान

- अनु रानी से रूबरू होकर प्रेरित हुए छात्र-छात्राएं

मेरठ। पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, मेरठ द्वारा एशियन गेम्स 2023 में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली मेरठ की बेटी अनु रानी धरायण के लिए एक स्वर्णिम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अनु रानी एवं आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कालिजिस् के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल, संस्थान निदेशक डॉ निर्देश वशिष्ठ, शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ ऋतु भारद्वाज, बीबीए एवं बीसीए के विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी द्वारा सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात डॉ मयंक अग्रवाल जी द्वारा मुख्य अतिथि अनु रानी को सम्मान स्वरूप  21000/- का चेक एवं स्मृति स्वरूप एक पौधा व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में डॉ निर्देश वशिष्ठ द्वारा शुभकामना स्वरूप ’’एक मेडल हजारों नई आशाएं’’ - प्रमाण पत्र एवं शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ ऋतु भारद्वाज ने फूलमाला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डॉ0 अनुराधा त्यागी ने किया एवं अनु रानी धरायण के जीवन वृत्त पर एक लघु वृत्त चित्र का भी संचालन किया गया।

इसी क्रम में अनु रानी के जीवन एवं प्रतियोगिताओं के खट्टे-मीठे अनुभवों को डिजिटल हेड रूबी सिंह ने कुछ प्रश्नों के माध्यम से पूछकर सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। संस्थान के प्रबंध निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि एवं उनके परिवार जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अनु रानी के साथ उनके पिता अमरपाल सिंह, दादा विक्रम सिंह मास्टरजी, चाचा रणवीर सिंह, भतीजी दीपू भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम आयोजन में केके कौशिक, डॉ अमित कुमार, अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ देवेश गुप्ता, डॉ गौरव शर्मा, शिखा मंगा, स्वाति अग्रवाल, डॉ रचना त्यागी, डॉ तबस्सुम, डॉ नीता गौड़, डॉ मंजू चौधरी, डॉ प्रतिमा, आनन्द स्टीफन, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, लकी, प्रशांत गुप्ता, पारामिता दास उकिल, विनोद कुमार, योगेश सक्सेना, प्रवीन गौतम, डिम्पी गुलाटी, मंजरी रस्तौगी, डॉ राजीव कुमार, लॉरेन्स मसीह, राधेश्याम, सुमनलता, राजीव पोसवाल, अंकित शर्मा, आकाश शर्मा, अर्जुन सिंह, अमित सिंह, भानू प्रताप, कमल सिंह, प्रदीप शर्मा, उत्तम नेगी, अलिशा रियाज, नेहा सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार एवं मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts