आजोन दिवस नुक्क्ड नाटक का आयोजन
मेरठ। कुलपति के दिशा निर्देशन में भूगोल विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भूगोल विभाग, रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ओजोन दिवस के अवसर पर दोनों विभागों के छात्र-छात्राओं ने गॉव रजपुरा, मेरठ में जाकर ओजोन परत संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता हेतु एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया कर ग्राम में निवास करने वाले ग्रामीणों का इस वैश्विक समस्या के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर एमए तथा बीए (भूगोल) के छात्र एवं छात्राओं ओजोन परत में हो रही क्षति के कारणों तथा जीव जगत पर इसके प्रभावों का एक नाटक के माध्यम से प्रदर्शन किया। विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, प्रो दीपशिखा शर्मा ने रजपुरा स्थित सभी दर्शकों को ओजोन परत संरक्षण हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम रजपुरा के मूल निवासी नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिह, रमन कुमार, अजब सिंह, विशाल चौधरी,सत्यम सिवाच, काजल सिवाच, सरोज देवी, ओमवीरी देवी एवं ग्राम के अन्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ शालू, शैल वर्मा, डॉ प्रवीन कुमार, करन वीरभान, डॉ संगीता, डॉ सुषमा, दिव्या भारद्वाज जी का इस कार्यक्रम को आयोजित करानें महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment