क्रॉम्‍पटन ने गार्डन और गेट लाइट्स की अपनी नई सोलरियन श्रृंखला लॉन्‍च करके आउटडोर लाइट्स के सेगमेंट में रखा कदम

गाजियाबाद। अपनी अनोखी पेशकशों से उपभोक्‍ता के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिये प्रसिद्ध क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (सीजीसीईएल) ने आउटडोर लाइटिंग की अपनी नई खूबसूरत और विविधतापूर्ण श्रृंखला सोलरियन गार्डन लाइट्स को लॉन्‍च करने की घोषणा की है।
कंपनी के नये आउटडोर लाइटिंग प्रोडक्‍ट्स के बारे में क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड, लाइटिंग शालीन नायक ने कहा कि गुणवत्‍ता, दीर्घकालिक टिकाऊपन और नवाचार में 80 वर्षों की विरासत के साथ बाहरी स्थानों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए बनी इस नई श्रृंखला में ब्राण्‍ड और उसकी सेवा का वादा जुड़ा है। इन नये लाइटिंग फिक्‍सचर्स पर पानी, मौसम और जंग का असर नहीं होता है। इन्हें उपभोक्‍ताओं द्वारा चुने जाने के लिये विविधतापूर्ण श्रृंखला में पेश किया गया है। इस प्रकार यह हर मौसम में आपकी पगडंडी को जगमगाने और बगीचे की खूबसूरती को बढ़ाने का सबसे बढ़िया समाधान है। कहस कि, “क्रॉम्‍पटन अपने उत्पादों को अपने उपभोक्‍ताओं के लिए गुणवत्‍ता एवं बेहतरीन अनुभव का ध्‍यान रखते हुए डिजाइन करती है। अपने बगीचों के साथ लोगों का गहरा लगाव और दिलकश माहौल बनाने से उन्‍हें होने वाले गर्व को हम समझते हैं। हम गार्डन लाइट्स की अपनी नई श्रृंखला पेश करते हुए रोमांचित हैं, जो कि गुणवत्‍ता एवं नवाचार के बढि़या संगम से आउटडोर जगहों को जगमग करती है। अपनी नई रेंज के साथ हम बढ़ते बाजार में कदम रखने और आउटडोर-प्रेमी उपभोक्‍ताओं की जरूरतें पूरी करने के लिए लाइटिंग सॉल्‍यूशंस प्रदान करने के अवसर का सम्मानकरते हैं।” आउटडोर सजावट पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जा रहा है, क्‍योंकि लोग अपनी आउटडोर जगहों को मनपसंद निजी आश्रय बनाने के लिये समय और मेहनत खर्च कर रहे हैं। खुशनुमा आँगन से लेकर बगीचे के जीवंत परिदृश्‍यों तक लोग आराम और मनोरंजन के लिये आकर्षक और सजीला माहौल बनाना चाह रहे हैं। अपनी आउटडोर जगहों को महत्‍व देने वाले उद्यान प्रेमी ऐसे लाइटिंग सॉल्‍यूशंस चाह रहे हैं, जो न सिर्फ उनके बगीचे की खूबसूरती बढ़ाए, बल्कि हर मौसम में टिकाऊ भी रहे, ताकि रख-रखाव में भी पूरी देखभाल सुनिश्चित हो सके। उनकी आवश्‍यकताओं पर गहरी समझ के साथ क्रॉम्‍पटन का लक्ष्‍य लाइटिंग के भरोसेमंद समाधानों-अपने सोलरियन गार्डन लाइट्स की विविध रेंज-से आउटडोर सजावट के उनके विचारों को जीवंत बनाने में उनकी मदद करना है, जो समय की कसौटी पर खरा उतरेगी। 
क्रॉम्‍पटन के आउटडोर लाइटिंग फिक्‍सचर्स की नई श्रृंखला उपभोक्‍ताओं को विविधतापूर्ण विकल्प भी देती है। चाहे उन्‍हें प्‍लास्टिक या मेटल गेट-पोस्‍ट और बोलार्ड पसंद हों, क्रॉम्‍पटन के पास बगीचे के विभिन्‍न स्‍टाइलों और पसंदों के अनुसार विकल्‍पों की एक व्‍यापक श्रृंखला उपलब्‍ध है। पूरी श्रृंखला आईपी-65 प्रमाणित जल-रोधक है और उसमें दीर्घकालिक जंग-रोधी आवरण वाले बल्‍ब होल्‍डर हैं, जो ग्राहकों को यह मानसिक सुकून देते हैं कि उनका निवेश मौसम से प्रभावित नहीं होगा। ऐसी विविधतापूर्ण श्रृंखला प्रदान करने के साथ क्रॉम्‍पटन का लक्ष्‍य है अपने समझदार ग्राहकों की अनोखी चाहत और पसंद को पूरा करना। उपभोक्‍ता की जीवनशैली को उन्‍नत करने और आउटडोर की बेहतर जगहें देने के लिये क्रॉम्‍पटन ने आउटडोर गार्डन लाइट्स की निम्नलिखित रेंज लॉन्‍च की है: 
उत्‍पाद का नाम परिमाप इनपुट रेट वोल्‍टेज रंग जंग-रोधक आईपी65 प्रमाणित जलरोधक टिकाऊ प्‍लास्टिक बॉडी कीमत
सोलरियन एक्लिप्‍स राउंड 200 x 200 220 - 240V सफेद 1500/-
सोलरियन एक्लिप्‍स ओवल 231 x 200 220 - 240V सफेद 1500/-
सोलरियन इम्‍पीरियल नियो 300 x 180 220 - 240V सफेद 1500/-
सोलरियन इम्‍पीरियल लैंटर्न 300 x 90 220 - 240V सफेद 1500/-
सोलरियन इम्‍पीरियल राउंड 416 x 189 220 - 240V सफेद 3600/-
सोलरियन इम्‍पीरियल प्राइम 416 x 180 220 - 240V सफेद 3600/-
सोलरियन स्‍टारलिट 210 x 220 220 - 240V ग्रे 3000/-
सोलरियन स्‍टारलिट प्राइम 190 x 220 220 - 240V ग्रे 3000/-
सोलरियन लुनर बोलार्ड 360 x 156 220 - 240V ग्रे 7500/-
भारत के विभिन्‍न बाजारों में तथा ई-कॉमर्स पर उपलब्‍ध।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts