ग्रेटर नोएडाः निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, चार की मौत
ग्रेटर नोएडा (एजेंसी)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। सूचना पर ग्रेटर नोएडा सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति के पास ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर मजदूर काम कर रहे थे। अचानक पैसेंजर लिफ्ट गिर गई। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक गौर सिटी के पास में यह बिल्डिंग बन रही थी। इसी दौरान इसमें लगी लिफ्ट काफी ऊंचाई से नीचे गिर गई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण सामग्री भी थी, जिसके कारण लिफ्ट अचानक टूट गई और नीचे जा गिरी। पुलिस ने मृतक मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
No comments:
Post a Comment