जल्दी जांच और समय से उपचार ही टीबी उन्मूलन का मूल मंत्र : डीटीओ

श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट ने बदनौली ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित किया शिविर 
जिले में एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया, टीबी के साथ ही एचआईवी और शुगर की स्क्रीनिंग भी हुई

हापुड़, 15 सितंबर, 2023। जिले में शुक्रवार को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और चिकित्सा इकाइयों पर एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। क्षय रोग विभाग और मेरिनो इंडस्ट्रीज द्वारा प्रायोजित श्री प्रेमचंद मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से हापुड़ ब्लॉक के बदनौली गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर में टीबी के साथ शुगर की भी स्क्रीनिंग हुई। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा - टीबी के लक्षण आने पर लापरवाही न करें, तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। जल्दी जांच और समय से उपचार ही टीबी उन्मूलन का मूलमंत्र है। डीटीओ ने कहा - दो सप्ताह से अधिक खांसी, सीने में दर्द, वजन कम होना, शाम के समय बुखार और रात में सोते समय पसीना आना, टीबी के लक्षण हो सकते हैं।
मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के महाप्रबंधक मानवेंद्र सान्याल ने कहा - ट्रस्ट ने हर एकीकृत निक्षय दिवस पर अलग-अलग स्थान पर चिकित्सा शिविर आयोजित कर टीबी रोगियों को खोजने का बीड़ा उठाया है। क्षय रोग विभाग के साथ मिलकर सात माह में सात चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर दो हजार से अधिक लोगों को लाभांवित किया गया है। ‌शिविर के दौरान ग्रामीणों को टीबी के प्रति जागरूक भी किया गया। श्री प्रेमचंद मेमोरियल लोहिया ट्रस्ट के मेडिकल ऑफिसर डा. पीएस अग्रवाल ने बताया - एकीकृत निक्षय दिवस पर शुक्रवार को बदनौली गांव में आयोजित शिविर का कुल 210 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। टीबी से मिलते - जुलते लक्षण पाए जाने पर जांच के लिए 20 ग्रामीणों का स्पुटम (बलगम) लिया गया और क्लीनिकल डायग्नोसिस के आधार पर 14 ग्रामीणों को एक्स-रे के लिए भेजा गया। शिविर में कुल 49 ग्रामीणों की ब्लड शुगर की जांच की गई।  
शिविर में जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया - क्षय रोग की पुष्टि होने पर नियमित रूप से दवा खाते हुए कोर्स पूरा करना आवश्यक है, बीच में दवा छोड़ने पर टीबी (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट-एमडीआर) बिगड़ जाती है, उसका उपचार और लंबा व मुश्किल होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में मिल रहे ट्रस्ट के सहयोग को सराहा। शिविर में ट्रस्ट के मेडिकल ऑफिसर डा. पीएस अग्रवाल और डा. डीके अग्रवाल ने रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया। अनिल कुमार, यासीन अली, विनोद कुमार, ईश्वर चंद और मो. सुहेल ने बलगम की जांच और दवा वितरण में सहयोग किया।
--------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts