मंत्री के खिलाफ साजिश, युवक ने साथियों संग घर में घुसकर की मारपीट व छेड़खानी
मंत्री धमकी प्रकरण में दूसरा पक्ष एसएसपी से मिला
मेरठ। गुरुवार को मंत्री का एक युवक को अंजाम भुगत लेने और जिंदगी खराब करने की धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस प्रकरण में दूसरा पक्ष शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा और ऑडियो वायरल करने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की।
एसएसपी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाया है उनके साथ के छेड़छाड़ की। इस दौरान आरोपियों ने 50 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी। रंगदारी न देने पर आरोपियों ने परिवार के सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी। इसी के चलते पीड़ित पक्ष एएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि युवक मंत्री की ऑडियो को एडिट कर वायरल कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एएसपी रोहित सिंह साजवान ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मवाना से शुक्रवार को एक व्यक्ति ने भाजपा सरकार के मंत्री पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंत्री का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो प्रकाश में आने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। शुक्रवार को मवाना के मोहल्ला हीरालाल निवासी लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोप लगाया कि 3 सितंबर की सुबह करीब 10:00 बजे आरोप लगाने वाला युवक कई लोगों के साथ मवाना निवासी सुरेश के घर पर पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। आरोपियों ने घर में घुसकर 70 वर्षीय सुरेश कुमार के साथ मारपीट की।
No comments:
Post a Comment