बरसात ने मैच को धोया दोनो टीमें संयुक्त विजेता घोषित
मेरठ। सरधना के मैदान द्रोण त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज़ मे एस.के.आई.स्पोर्ट्स मैनेजमेंट दिल्ली व द्रोण क्रिकेट अकादमी सरधना को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
द्रोण पब्लिक स्कूल मे चल रहे द्रोण त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज़ के तीसरे दिन बारिश होने के कारण मैच नही हो सकता। इसलिए दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। द्रोण त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज़ का समापन एंव पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेरठ आशीष प्रताप सिंह एंव विशिष्ट अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी ने किया। तीनों टीमों को प्रमाणपत्र,मोमेन्टो एंव ट्रोफी देकर सम्मानित किया। आशीष प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर दिल्ली टीम के कोच रामासर, मनीष, फहीम खान आदि उपस्थित रहे। आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली जी ने बताया कि तनिश बेस्ट बल्लेबाज, विपिन मैन ओफ दा सिरीज़, बेस्ट गेंदबाज़ बिलाल रहे।
No comments:
Post a Comment