बाबा ज्वैलर्स प्रकरण
आधा दर्जन मुकदमें के बाद भी एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं
मेरठ। बाबा ज्वैलर्स प्रकरण में आज तमाम पीड़ित शैंकी वर्मा और नेहा गौर के साथ रविवार को कंकरखेड़ा थाने पहुँचे।जहाँ विवेचनाधिकारी से मुलाकात हुई।सभी ने कहा कि बाबा जेवेलर्स के अन्य मालिको के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक अन्य एक भी आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं की ? जिस पर विवेचना अधिकारी ने गोलमोल जवाब देते हुए जनता को आश्वासन दिया की चार-पांच दिन में गिरफ्तारी कर लेंगे।।लेकिन जनता ने कहा कि पुलिस को इतने सबूत देने के बाद भी पुलिस आरोपियों की मदद क्यों कर रही है?सभी ने इसका विरोध किया पीड़ित महिलाओंका ने कहा कि पहले विनीत वालिया सोना देने के नाम पर तारीख पर तारीख देता था और आज पुलिस गिरफ्तारी के नाम पर तारीख पर तारीख दे रही है ।कल सभी पीड़ित क्षेत्राधिकारी दौराला के यहाँ अन्यो की गिरफ्तारी के लिए सांकेतिक धरना देंगे।उसके बाद भी यदि गिरफ्तारी नही हुई तो एडीजी जोन से मुलाकात करेंगे।महिलाओं ने कहा कि बाबा जेवेलर्स हमे बर्बाद कर कर चला गया और पुलिस गिरफ्तारी करने के बजाय उन्हें बचने का समय दे रही हैं।
No comments:
Post a Comment