लोहा कारोबारी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी
रात के समय चोराे ने घटना को अंजाम
मेरठ। मेरठ में इन दिनों चोरो का आतंक देखने को मिल रहा है चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नज़र आ रहे है।बीती रात चोरों ने एक लोहा कोराबारी की दुकान का शटर तोड कर लाखों को सामान पर हाथ साफ कर लिया । चोरी का पता रविवार की सुबह चला। थाने में अज्ञान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
लिसाड़ीगेट निवासी मोहम्मद सलीम की लोहे का सामान बेचने की दुकान है।सलीम रोज़ की तरह शनिवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गए रविवार सुबह 10 बजे जैसे ही सलीम अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है।दुकान के अंदर जाकर देखा तो सलीम के होश उड़ गए क्यो की सलीम की दुकान में चोरो ने चोरी की वारदात को आजम दिया था शातिर चोर दुकान से लगभग 55 हज़ार रुपए,एलईडी टीवी,सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और अन्य सामान चोरी कर ले गए ।सलीम ने तुरंत सूचना नौचंदी थाना पुलिस को दी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में को भी पुलिस खोज रही है ताकि चोरो का पता लगाया जा सके।उधर लोहा कारोबारी सलीम का कहना है कि ऑन रोड चोरी की वारदात की मुस्तेदी पर सवाल लगाती है क्यो की रात भर पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है मगर उसके बावजूद चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए ।उधर थाना पुलिस का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जायेगा
No comments:
Post a Comment