ग्राम चिंदौडी टप्पा लावड में किया गया विशेष चकबंदी ग्राम अदालत का आयोजन

मेरठचकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ जी एस नवीन कुमार के आदेश के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी  के मार्गदर्शन में बुधवार को  ग्राम चिंदौडी टप्पा लावड में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी/उप जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में विशेष चकबंदी ग्राम अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें चकबंदी से संबंधित लंबित वादों को सुना गया। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि विशेष चकबंदी ग्राम अदालत में कुल 14 वादों को सुना गया तथा कार्यवाही करते हुये मौके पर ही सभी का निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर सहायक चकबंदी अधिकारी नीरस सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts